वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी ओआरओपी को लेकर सच नहीं बोल रहे हैं। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार जय जवान-जय किसान के नारे को भूल गई है।

यदि OROP दे दिया गया है तो आखिर पूर्व सैनिक यहां क्यों खड़े हैं?

  • OROP को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
  • पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी OROP को लेकर सच नहीं बोल रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि ‘देश में न ही किसानों की इज्जत की जा रही है और न ही जवानों की।’
  • राहुल ने ये भी कहा कि मोदी सरकार जय जवान-जय किसान का नारा भी भूल गई है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि यदि OROP दे दिया है तो फिर पूर्व सैनिक यहाँ क्यों खड़े हैं।
  • राहुल ने आरोप लगते हुए कहा कि ‘जिसे मोदी जी OROP कह रहे हैं वह असल में पेंशन सुधार है।’
  • पूर्व सैनिक के परिजनों के साथ पुलिस द्वारा किये गए गलत व्यवहार पर भी बोले राहुल।
  • उन्होंने बताया कि ‘मेरे सामने (रामकिशन) उनके परिजनों को घसीटा गया और यह गलत है।’
  • राहुल ने कहा कि “उन्हें हिरासत में लिया गया इसका मलाल नहीं है।”
  • उन्होंने कहा कि “सैनिकों की इज्जत की जाए उनकी मांगे मानी जाए यह वे चाहते हैं।”
  • गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में तीन बार राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी को मिली ताकत!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें