-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेज बुखार होने के कारण अपना पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल का आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
-
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कल देर रात ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा कि दुर्भाग्यवश, मुझे तेज बुखार है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।
-
उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 मई और 11 मई को तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लोगों से नहीं मिल सकूंगा, जिसके लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं।
-
राहुल आज पुडुचेरी के कराईकल में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे।
-
इससे पहले पुडुचेरी में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता वी नारायणसामी को हमले की धमकी वाला एक पत्र मिला था।
-
बिना किसी पहचान के मिले इस पत्र के बाद कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पार्टी उपाध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी।
-
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेने और राहुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश गृह सचिव राजीव महर्षि को दिये थे।
-
इसके बाद राजीव महर्षि ने एसपीजी और आईबी को जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें