हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी नोटबंदी का लगातार समर्थन किया है. जिसके बाद कांग्रेस ने यह साफ किया है कि महागठबंधन के पीएम कैंडिडेट उसके नेता राहुल गांधी ही होंगे.
नितीश बनाना चाहते हैं स्वतंत्र छवि :
- हाल ही में कांग्रेस ने महागठबंधन के अंतर्गत एक बड़ी घोषणा की है.
- जिसके तहत 2019 में होने वाले पीएम पद के चुनावों में राहुल उम्मीदवार होंगे.
- कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है कि आने वाले चुनावों में नितीश कुमार इस पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.
- इसका कारण कांग्रेस का नितीश से चिढ़ा होना बताया जा रहा है.
- आपको बता दें कि नीतीश कुमार खुद को सेकुलर गठबंधन का नेता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
- जिसके तहत कांग्रेस के अनुसार नीतीश का नोटबंदी पर अलग रुख अपनाने का ठोस कारण है.
- उनके अनुसार नितीश 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी एक स्वतंत्र छवि बनाए रखना चाहते हैं.
- गौरतलब है कि JDU के मुखिया नीतीश ने नोटबंदी पर मोदी सरकार का समर्थन कर सबको चौंका दिया था.
- इसके साथ ही अपने सहयोगी दलों में चिंता तो बढ़ी ही थी.
- साथ ही कांग्रेस भी गुस्से से लाल हो गयी थी.
- ऐसा इसलिए क्योंकि वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सबसे बड़ी पार्टी है.
- लालू प्रसाद के मनाने पर कांग्रेस बिहार में नीतीश को नेता मानने को तैयार हो गई थी.
- परंतु अब उनके रवैए से दोनों दलों के माथे पर शिकन आ गया है.