आपने अक्सर टेलीविजन न्यूज चैनल किसी मुद्दे पर बहस के दौरान माहौल को गर्म होते देखा होगा।  एंकर के तीखे सवालों से तिलमिलाये लोगों को बहस को बीच में छोड़कर जाते हुए देखा होगा। लेकिन कोई एंकर बहस में बुलाए गेस्ट को धक्के मारकर बाहर निकाल दे, ये शायद नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर ने हिंदू युवा वाहिनी के हेड नगेंद्र सिंह तोमर को बहस के बीच में बाहर का रास्ता दिखा दिया।

स्टूडियो से नेता को किया बाहर :

  • राहुल कंवल लव बर्ड/लव जिहाद पर बहस करा थे जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के हेड नगेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे।
  • मामला था मेरठ के एक घर में घुसकर हिंदू युवा वाहिनी के मेंबर्स की उस हरकत का जिसमें
  • नगेंद्र सिंह ने दावा किया था कि उस जोड़े को उन्होंने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था।
  • उसके बाद पुलिस के साथ फैमिली के घर में घुस गए और उन्हें धर दबोचा।
  • इसी मु्दे पर इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर बहस करा रहे थे जिसमें हियुवा नेता और पत्रकार के बीच हुई कड़ी नोक-झोक।
  • मेरठ का मामला इस कदर गरमाया कि बहस के बीच ऐसी झड़प हुई कि एंकर ने नगेंद्र सिंह तोमर को कड़े स्वर में स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कह दिया।

https://twitter.com/Ashutos24857446/status/852775133945012224

वीडियो- इंडिया टुडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें