रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपये का रेल बजट पेश किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की कविता की कुछ पंक्तियों के साथ किया-
“विपदाएं आती हैं आएं, हम न रुकेंगे, हम न रुकेंगे
आघातों की क्या चिंता है? हम न झुकेंगे, हम न झुकेंगे”
इस रेल बजट से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट में सभी वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा है। वर्ष 2016-17 के रेल बजट में ज्यादा से ज्यादा नयी ट्रेनों की घोषणा से बचते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधायें मुहैया कराने और रेलवे को और बेहतर बनाने पर जोर दिया है। आइये जानते हैं कि, प्रभु ने किसको क्या बांटा- 2016-17 के रेलवे बजट में आम आदमी की जेब का ध्यान रखते हुए माल भाड़ा और यात्री किराये में किसी भी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, जो कि आम जनता के लिये अच्छी खबर है। इस बार के रेल बजट में 33 फीसदी सीट महिलायों के लिए आरक्षित रखने के साथ ही, प्रत्येक ट्रेन में 50 फीसदी निचली शायिका बुजुर्गों के लिए भी आरक्षित रखी गयी है। रेल बजट में जननी सेवा के अंतर्गत ट्रेन में अपने परिवार के साथ सफ़र कर रहे छोटे बच्चों के लिए खाना, दूध और गर्म पानी की भी व्यवस्था होगी। रेल बजट में दिव्यांगो का ध्यान रखते हुए अब आप दिव्यांगो के लिए पहिया कुर्सी ऑन लाइन बुक करा पायेंगे, और उनके लिए प्रथम श्रेणी के स्टेशनों पर विशेष शौचालय भी बनाये जायेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बजट में बताया की रेलवे को स्वच्छ और बेहतर बनाने के 4500 से अधिक कोचों में 17000 जैव शौचालय लगाये जायेंगे, जिससे रेलवे की पटरियों पर होने वाली गंदगी को दूर करने की कोशिश की जाएगी, इसे प्रधानमंत्री जी के स्वछता अभियान के अंतर्गत भी देखा जा सकता है। इस रेल बजट को मोदीमय बजट भी कह सकते हैं, क्योंकि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत युवाओं के लिए इस साल से 100 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की शुरू कर दी गयी है, जिसे आने वाले दो सालों में 400 स्टेशनों तक करने की योजना है। इस बजट में जनता की आस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे आप आस्था सर्किट के द्वारा एक ही यात्रा के दौरान कई तीर्थ स्थलों के भी दर्शन आसानी से कर पायेंगे।
रेल मंत्री में अपने बजट में चार नयी ट्रेनों हमसफर, तेजस, उदय और अन्त्योदय की भी घोषणा की, इन ट्रेनों में रेल मंत्री ने यात्रियों की सुविधायों का पूरा ध्यान रखा है। हमसफर ट्रेन पूरी तरह तृतीय श्रेणी वातानुकूलित होगी, जिसमे आप भोजन के कई विकल्प चुन सकेंगे। तेजस ट्रेन का सभी को बेसब्री से इन्जार होगा, क्योंकि 130 किलोमीटर प्रति घंटा और उससे अधिक गति की यह ट्रेन भारत के भविष्य को भी प्रदर्शित करेगी, जिसमे आप मनोरंजन, स्थानीय भोजन और वाई-फाई की सुविधा का भी लाभ उठा पायेंगे। उदय ट्रेन सबसे व्यस्त मार्गों पर रात्रिकालीन उत्कृष्ट डबलडेकर पूरी तरह वातानुकूलित होगी, जिसमे 40 फीसदी अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।
अन्तोदय एक्सप्रेस की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, इसके जरिये पैसेंजर ट्रेन की गति को बढ़ाने की कोशिश की गयी है, अन्त्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह अनारक्षित होगी। आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश के लिए 4,923 करोड़ का बजट पेश किया है, जो की पिछले वर्ष से 13 फीसदी ज्यादा है। इस बजट के द्वारा उत्तर प्रदेश में रेलवे का आधुनिकरण होने की भी उम्मीद है। रेल मंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया के अंतर्गत दो नए इंजन कारखाने खोलने का भी प्रावधान रखा है। अपने पूरे रेल बजट में रेल मंत्री जी ने ट्रेनों और स्टेशनों के नवीनीकरण, विघुतीकरण और आधुनिकरण की योजना बनाई है, जिसमें सबसे अहम और जरुरी योजना 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को सही समय पर चलाना और सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराना है, जो कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी।
इस बजट के साथ हम उम्मीद करते हैं, की भारतीय रेलवे और भी सुद्रढ़ और स्वचालित बने, और आम जनता की महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतरे।