लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं पर कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘सुरेश प्रभु को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’
रेलमंत्री का इस्तीफा मांग रही कांग्रेस-
- कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है।
- कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बीते तीन वर्षो के दौरान इस तरह की 28 दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।
- इस हादसों में 300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
- आगे तिवारी ने कहा, ‘अगर उनमें जरा भी नैतिकता बची है, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’
- कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष या किसी अन्य अधिकारी से पद छोड़ने के लिए कहा जाना सबसे घटिया स्तर का दिखावा है।
यह भी पढ़ें: रेल हादसों पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का इस्तीफा
सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी को की इस्तीफे की पेशकश-
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले
- और रेल दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की।
- हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: अब महोबा में रेल हादसे को न्योता दे रहे रेलकर्मी
औरैया जिले में हुआ ट्रेन हादसा-
- उत्तर प्रदेश में औरैया में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।
- जिसके बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
- इस हादसे में 78 लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की चार डिग्री वाले लोहानी रोकेंगे रेल हादसे
यह भी पढ़ें: औरैया में कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 यात्री घायल!