भारत 2017 में प्रवेश कर चुका है.इसी के साथ रेल मंत्रालय नए साल पर कई नयी योजनाएं लागू कर रहा है.जिसका प्रारम्भ आज ही से हो रहा है.
सभी ट्रेनों में विकल्प सुविधा लागू
- इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी ट्रेन टिकेट कन्फर्म नहीं हो पाई है.
- तो रेल प्रशासन आपको करेगा और अन्य ऑफर प्रदान करेगा.
- जिसमे अगर उसी रूट पर जाने वाली किसी आर ट्रेन में बर्थ खली है तो.
- आपका टिकेट उसमे कन्फर्म कर दिया जायेगा.
कैंसिल हुई टिकट पर दस प्रतिशत छूट
- आरक्षित ट्रेनों का पहला चार्ट लगने के बाद जो टिकेट कैंसिल हुई होंगी.
- उनपर दस प्रतिशत छूट मिलेगी जिसे एक जनवरी से बेचा जाएगा.
- केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेनों के अलावा सभी ट्रेनों के लिए योजनायें प्रारम्भ की हैं.
- ट्रेन की टिकेट बुकिंग के दौरान आपको विकल्प सुविधा मिलेगी.
- जिसका आरम्भ एक जनवरी यानी आज से होगा.
- इस विकल्प टिकेट की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी.
- इस सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
आखिरी टिकट के किराये से दस फीसदी कम किराया
- जब ट्रेन का पहला चार्ट बन जाएगा उसके बाद वाली करंट बुकिंग पर दस फीसदी कम किराया लिया जाएगा.
- ट्रेन के अंदर यानी टीटीई द्वारा भी यही टिकेट चार्ज लिया जायेगा.
- रेलवे बोर्ड ने इस सन्दर्भ में एक नोटिस जारी किया है.
- जिसे आप वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते हैं.