उत्तर-पूर्वी रेलवे ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच रोज एक नई ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। यह ट्रेन आनंदनगर-बढ़नी और गोंडा होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इसका प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है।
अतिरिक्त यात्री भार के चलते लिया फैसला:
- एनईआर ने लखनऊ से गोरखपुर के बीच एक नयी ट्रेन चलाने की योजना बनायी है।
- यह ट्रेन 6 जून 2016 से चलायी जा सकती है।
- रेल मंत्रालय ने इस रूट पर यात्री भार को देखते हुए यह फैसला लिया है।
- यह ट्रेन गोरखपुर से आनंदनगर-बढ़नी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
- यात्री भार ज्यादा होने के कारण 05527/05528 को दो फेरों में चलाने की योजना बनायी जा रही है।
- 05527 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस सुविधा स्पेशल ट्रेन 21 व 24 मई, 2016 दिन शनिवार और मंगलवार को जयनगर से प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशन होते हुए दूसरे दिन छपरा, सीवान, देवरिया सदर गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, अलीगढ़, चिपियाना बुजुर्ग तथा गाजियाबाद स्टेशन पर रुकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
- इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे और ये ट्रेन इसी रूट से वापस आएगी।
- गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, सूरत-वाराणसी-सूरत 09023/09024 स्पेशल ट्रेन को भी 1 ट्रिप में चलाने की योजना बनायी जा रही है।
- इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे।
- इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा आनंद मार्ग धर्म के महासम्मेलन में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 15027/15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस का 02 मिनट का ठहराव पुडांग स्टेशन पर 19 से 23 मई के बीच दिए जाने का फैसला लिया गया है।