नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ अब भारतीय रलवे अब भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है। इन ट्रेनों का परिचालन 21 सितंबर यानी आज से शुरू होगा। हालांकि इन क्लोन ट्रेनों को रेलवे के व्यस्त रूट्स पर चलाया जाएगा। अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन रखी गई है। यह मौजूदा विशेष ट्रेन व श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग होंगी। इनके लिए आरक्षण 19 सितंबर से शुरूकर दी गई थी। रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल और ट्रेनों की सूची के मुताबिक़ अमृतसर-जयनगर, नई दिल्ली-लखनऊ, बेंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, दिल्ली-अहमदाबाद, पटना अहमदाबाद, वाराणसी-नई दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा जैसे प्रमुख स्टेशनों के बीच क्लोन ट्रेनें चलेंगी।
क्या होती हैं क्लोन ट्रेनें।
क्लोन किसी भी मूल ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन को कहते हैं क्लोन ट्रेन मूल ट्रेन के रूट पर ही चलती है इन्हें यात्रियों की भीड़ और वेटिंग का भाड़ा कम करने के लिए चलाया जाता है।
रेलवे ने जारी की लिस्ट।
सहरसा से नई दिल्ली- हर दिन
2. नई दिल्ली से सहरसा- हर दिन
3. राजगीर से नई दिल्ली-हर दिन
4. नई दिल्ली से राजगीर- हर दिन
5. दरभंगा से नई दिल्ली- हर दिन
6. नई दिल्ली से दरभंगा-हर दिन
7. मुजफ्फरपुर से दिल्ली- रविवार
8. दिल्ली से मुजफ्फरपुर- सोमवार
9. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली- रविवार
10. नई दिल्ली से राजेंद्र नगर- सोमवार
11. कटिहार से दिल्ली- शुक्रवार
12. दिल्ली से कटिहार- रविवार
13. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- शुक्रवार
14. अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी- बुधवार
15. जयनगर से अमृतसर- मंगलवार, शुक्रवार, रविवार
16. अमृतसर से जयनगर – रविवार, बुधवार, शुक्रवार
17. वाराणसी से नई दिल्ली- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
18. नई दिल्ली से वाराणसी- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
19. बलिया से दिल्ली- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
20, दिल्ली से बलिया- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
21. लखनऊ से नई दिल्ली- शनिवार
22. नई दिल्ली से लखनऊ – रविवार
23. सिकंदराबाद से दानापुर- हर दिन
24. दानापुर से सिकंदराबाद- हर दिन
25. वास्को से निजामुद्दीन- शुक्रवार
26. निजामुद्दी से वास्को – रविवार
27. बेंगलुरु से दानापुर- सोमवार
28. दानापुर से बेंगलुरु – बुधवार
29. यशवंतपुर से निजामुद्दीन- बुधवार, शनिवार
30. निजामुद्दीन से यशवंतपुर- शनिवार, मंगलवार
31. अहमदाबाद से दरभंगा- शुक्रवार
32. दरंभगा से अहमदाबाद- सोमवार
33. अहमदाबाद से दिल्ली- रविवार, बुधवार
34. दिल्ली से अहमदाबाद – सोमवार, मंगलवार
35. सूरत से छपरा- सोमवार
36. छपरा से सूरत – बुधवार
37. बांद्रा से अमृतसर- सोमवार
38. अमृतसर से बांद्रा – बुधवार
39. अहदाबाद से पटना- बुधवार
40. पटना से अहमदाबाद- रविवार
यात्रा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन होगा जरूरी।
- रैलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी।
- ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा।
- रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी।
- ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।
- यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके
- सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है।
- यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।