देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे दूसरे रायसीना डॉयलॉग में विदेश सचिव एस जयशंकर ने पकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. जिसके तहत उन्होंने आतंकवाद को विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है.
आतंकवाद का खात्मा सबसे बड़ी चुनौती :
- तीन दिवसीय रायसीना डॉयलॉग में विदेश सचिव एस जयशंकर ने पकिस्तान पर निशाना साधा.
- जिसके तहत उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मौजूदा दौर में आतंकवाद का खात्मा दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बताया है.
- साथ ही कहा कि इसका खात्मा करना न सिर्फ मानव सुरक्षा के लिए बेहद अहम है,
- बल्कि विश्व के विकास के लिए भी सबसे बड़ी दरकार है.
- 17 जनवरी से शुरू हुए इस रायसीना डॉयलॉग में 65 देशों से करीब 250 प्रतिनिधी हिस्सा ले रहे हैं.
- इस कार्यक्रम के दौरान दिए अपने संबोधन में जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.
- परंतु परोक्ष रूप से उन्होंने कहा कि सार्क एक देश की वजह से असुरक्षित है.
- इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों के अंदर भारत और रूस के बीच संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं.
- जिसकी वजह दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व बताया गया है,
- जो लगातार हर मुद्दे पर एक दूसरे का पक्ष सुनता है और उनका सम्मान करता आया है.
- कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र किया.
- जिसमे उन्होंने कहा कि भविष्य में बेहतर संबंधों के लिहाजा भारत ट्रंप ट्रांजीशिन टीम से लगातार संपर्क में है.
- साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे.