रीता बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस बहुत ज्यादा खफा नज़र आ रही है । रीता बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का दलबदल का पुराना इतिहास रहा है। ‘कांग्रेस ने रीता बहुगुणा के इस कदम को दगाबाजी करार दिया है साथ बीजेपी पर दगाबाजों को शरण देने का आरोप लगाया है ।
रीता बहुगुणा के जाने से कांग्रेस पर कोई फर्क नही पड़ेगा
- बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने रीता बहुगुणा पर किया करार प्रहार ।
- कांग्रेस ने रीता को बताया खानदानी दगाबाज़ और बीजेपी पर दगाबाजों को शरण देने का आरोप लगाया ।
- प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ,”रीता के जाने से कांग्रेस पर कोई असर नही पड़ेगा ।”
- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने रीता बहुगुणा को अवसरवादी बताया।
- उन्हों ने कहा कि,”अवसरवादी नेता एक जगह नहीं टिकते ।असली बात ये है कि वे सीट जीत नहीं सकती थीं।”
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अभियान इंचार्ज डॉ. संजय सिंह ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी अभी बीजेपी में गईं हैं।
- उन्हों ने कहा इससे पहले उनके भाई और उससे भी पहले उनके पिता कांग्रेस छोड़कर गए थे।
- इसलिए रीता बहुगुणा के जाने से हमें कोई हैरानी नहीं हुई है ।
- संजय ने कहा कि “दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं।”
- उन्हों ने कहा ‘एक दिन यही रीता बहुगुणा कह रही थीं कि मोदी फासीवादी हैं। ‘
- ‘वो देश को फासीवाद की तरफ ले जा रहे हैं।’
- ‘लेकिन वो आज वहीं राहुल गांधी पर हमले कर रही हैं।’
- ये अवसरवाद नहीं तो क्या है।
ये भी पढ़ें :भारतीय सैनिकों की शहादत पर कुछ क्यों नहीं बोलते पाक कलाकार ?