प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ‘एमएनएस’ प्रमुख राज ठाकरे ने नोट बंदी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। राज ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘अब तक एटीएम और बैंकों की लाइन में लगकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है, क्या उनमें से किसी के पास कालाधन था’। राज ठाकरे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने नोट बंदी की घोषणा करते समय कहा था कि ये काले धन पर रोक लगाने के लिए है जब की बीजेपी के जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ खर्च किए हैं।
नोट बंदी से देश को फ़ायदा होता है तो हम इसका स्वागत करते हैं :राज ठाकरे
- नोट बंदी के मुद्दे पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- राज ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘लाइन लगकर मरने वाले 40 लोगों के पास क्या काला धन था?’
- ठाकरे ने कहा कि अगर इस फैसले से देश को फ़ायदा होता है तो हम इसका स्वागत करते हैं।
- उन्होंने कहा कि “नोट बंदी को लेकर पहले से कोई प्लान नही बनाया गया और ये एक गंभीर बात है’
- ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस फैसले को भविष्य के अच्छा बताया जा रहा है,
- लेकिन पीएम ने ये नही बताया की इससे भविष्य क्या है ?
ये भी पढ़ें :सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाक ने नौशेरा सेक्टर को बनाया निशाना