राजस्थान में आज एयरफोर्स का IAF MIG-23 नाम का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। यह हादसा जोधपुर के निकट बालेसर में हुआ है। क्रैश हुए विमान का मलबा मिल गया है, जो पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। मिग का ये विमान राजस्थान में ट्रेनिंग उड़ान पर था, यह जोधपुर के पास क्रैश हुआ और विमान सीधे आकर जमीन से टकरा गया। बता दें कि इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।
यह भी पढ़ें… एक और मिग-21 विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट
मिग विमानों का हादसा चिंता का विषय :
- लड़ाकू विमानों के हादसे भारतीय वायुसेना के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं।
- इससे पहले मई में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की सियाचीन के पास क्रैश लैंडिंग कराई गई थी।
- अब तक वायुसेना के कई मिग विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।
- बता दें कि मिग विमान भारत को रूस से मिले हैं।
- भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-23 और मिग-27 विमान हैं।
- पिछले कई सालों से मिग विमानों के हादसे अक्सर होते रहना चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें… अरुणाचल प्रदेश: लापता वायुसेना के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला!
अरुणाचल में हुआ वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश :
- दो दिन पहले भी अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलिकॉप्टर भी क्रैश कर गया था।
- बाढ़ राहत के काम में लगे हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है।
- जबकि चालक दल सदस्यों की तलाशी के लिए इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।
- बता दें कि गायब हुए इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें… लापता हुआ सुखोई 30 लड़ाकू विमान, सीमा पार जाने की आशंका!
मिग लड़ाकू विमान की खासियत :
- लड़ाकू विमान MIG-23 को सोवियत संघ में मिकॉयन-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है।
- इसकी लंबाई 17 M है, इसका उपयोग ट्रेनिंग से लेकर युद्ध के वक्त भी किया जाता है।
- मिग का ये विमान राजस्थान में ट्रेनिंग उड़ान पर था, जो जोधपुर के पास क्रैश हुआ और विमान सीधे आकर जमीन से टकरा गया।
- हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
- हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें… युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना का निशाना चूकने से गाँव में गिरा बम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें