राजस्थान: पूरा प्रदेश सूखे की मार झेल रहा है और वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिए लाखों लीटर पानी बहा दिया गया।
जी हाँ, ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के पुष्कर में जहाँ सीएम वसुंधरा राजे के लिए एक अस्थाई हेलीपैड बनाया गया और लाखों लीटर पानी बहा दिया गया।
मंगलवार को पुष्कर में सावित्री माता मंदिर तक जाने के लिए बनाए गए रोप-वे का लोकर्पण करने वसुंधरा राजे पहुंची थीं। यहां स्थायी हेलीपैड होने के बावजूद समारोह स्थल के नजदीक एक अस्थायी हेलीपैड बनवाया गया और इस पर तीन दिन में लाखों लीटर पानी बहा दिया गया।
तीन दिन से रोजाना 40 पानी के टैंकरों से इस हेलीपैड के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था। एक टैंकर की क्षमता 5 हजार लीटर पानी की है। इस लिहाज से करीब 6 लाख लीटर पानी केवल अस्थाई हेलीपैड बनाने के लिए बर्बाद कर दिया गया।
मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाबत कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया वहीँ बीजेपी के नेताओं से जब पानी की बर्बादी के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने भी गोलमोल जवाब देकर अपना पल्लू झाड़ लिया।
बता दें कि महाराष्ट्र, बुंदेलखंड सहित राजस्थान का बहुत बड़ा इलाका सूखे की चपेट में हैं जिसके कारण कई किसानों ने अबतक आत्महत्या कर ली है।