संसद के सेंट्रल हॉल में 30 जून की मध्य रात्रि में जिस वक्त नई टैक्स व्यवस्था जीएसटी को लॉन्च किया जा रहा था, ठीक उसी समय राजस्थान में एक बच्चे का जन्म हुआ। संभवतः इस वक्त भारत में कई बच्चों का जन्म हुआ होगा, लेकिन यह बच्चा सबसे अलग है। सबसे अलग इसलिए क्योंकि इस बच्चे का नाम नाम बेहद खास है।
यह भी पढ़ें… 15 वर्षीय अभय ने JEE एडवांस परीक्षा पास कर रचा इतिहास!
बच्चे को दिया अनोखा नाम :
- 30 जून की मध्य रात्रि में जिस वक्त GST लॉन्च हुआ ठीक उसी वक्त राजस्थान में एक बच्चे का जन्म हुआ।
- राजस्थान के ब्यावर में आधी रात को 12.02 बजे इस बच्चे का जन्म हुआ।
- ठीक इसी समय जीएसटी लॉन्च हुआ इसलिए बच्चे की मां ने उसका नाम भी जीएसटी रखने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें… दिल्ली: गिरफ्तार हुआ ‘बैंड बजा बारात’ का मास्टर माइंड!
सामने आई मां और बच्चे की तस्वीर :
- अब जीएसटी नाम के इस बच्चे और मां की एक तस्वीर सामने आई है।
- जिसमें मां नवजात बच्चे के साथ सेल्फी लेती हुई बेहद खुश नजर आ रही है।
- जबकि बच्चा मां की गोद में बहुत ही सुकून से नींद ले रहा है।
यह भी पढ़ें… जल्द ही डिजाइनर वर्दी में नजर आएंगे रेलवे कर्मचारी!
देश भर में लागू हुआ GST :
- उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी पूरे देश में लागू हो गया।
- इसके साथ ही अब केंद्र और राज्यों के स्तर पर लगने वाले 17 केंद्रीय और राज्य स्तरीय टैक्स के साथ-साथ 23 अलग-अलग तरह के सेस से छुटकारा मिल चुका है।
- अब इन सभी टैक्सों की जगह एक कर यानी केवल जीएसटी देना होगा।
यह भी पढ़ें… छठी की किताब में दावा, मस्जिद ध्वनि प्रदूषण का एक कारण!