कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बंसवारा जिले में ‘किसान आक्रोश रैली’ करेंगे। राहुल गांधी की योजना चुनाव वाले हर भाजपा शासित राज्यों में रैली करने की है।
19 जुलाई को करेंगे रैली-
- पार्टी के सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी की रैली बंसवारा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के मैदान में होगी।
- इस रैली में किसानों की दुर्दशा, तनाव के कारण आत्महत्या जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे
- साथ ही रैली में सरकार से कर्जमाफी की मांग की जाएगी।
- कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, राहुल गांधी इसके बाद मध्यप्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में रैलियां करेंगे।
डेढ़ माह में 45 किसान कर चुकें हैं आत्महत्या-
- मध्य प्रदेश में डेढ़ माह में 45 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
- छह किसानों की मौत पुलिस की गोलियों से हुई है।
- जबकि छत्तीसगढ़ में 15 दिनों में 12 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
सचिन पायलट ने लिया तैयारियों का जायजा-
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट बंसवारा प्रवास के तहत उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे।
- इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी भी थे।
- यहां उन्होंने राहुल गांधी की ‘किसान आक्रोश रैली’ की तैयारियों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: पूरे देश में किसान डरा हुआ है, आत्महत्याएं कर रहा है-राहुल गाँधी
यह भी पढ़ें: आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों की सपा नेता ने की मदद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें