राजदीप सरदेसाई और विवादों का चोली -दामन का साथ रहा है। ट्विटर पर राजदीप अक्सर अपने विवादित ट्वीट के लिए आलोचना के घेरे में आ जाते हैं। लेकिन इस दफे वो लोगों के सवालों से परेशान होकर अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर चुके हैं। राजदीप सरदेसाई के अंतिम ट्वीट के बाद ये कहा जा सकता है कि ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनको ट्रोल करने वालों से परेशान थे।

rajdeep

ऑगस्टा वेस्टलैंड में कुछ पत्रकारों के शामिल होने की खबर के बाद से ट्विटर पर राजदीप को तीखे सवालों से गुजरना पड़ रहा था और इसी क्रम में एक ट्वीट के जवाब में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल के बाद राजदीप सरदेसाई ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे थे।

rajdeep sardesai

राजदीप सरदेसाई ने कई बार ये आरोप लगाया है कि ट्विटर पर कुछ लोग एनोनिमस अकाउंट से केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना पर राजदीप को आड़े हाथों लेते हैं। पत्रकारों का एक खेमा अक्सर इस तरह के आरोप लगाता रहा है जबकि कुछ विश्लेषकों का ये भी मानना है कि राजदीप का ट्वीट करके अकाउंट डीएक्टिवेट करना उनकी मानसिक कमजोरी दर्शाता है क्योंकि आप किसी भी परेशानी से भागकर नहीं बल्कि उस परेशानी का मुकाबला करके सच को साबित कर सकते हैं।

एक वरिष्ठ पत्रकार होने के नाते राजदीप सरदेसाई से उम्मीद की जाती है कि वो भाषा का संयमित इस्तेमाल करें ताकि सोशल मीडिया की मर्यादा बानी रहे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें