बहुचर्चित राजीव गाँधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही आरोपी नलिनी श्रीहरण ने इस बार महिला आयोग से मदद की गुहार की है.
महिला आयोग कराये जल्द रिहाई :
- राजीव गाँधी हत्याकांड आरोपी नलिनी श्रीहरण ने हाल ही में महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है.
- उन्होंने महिला आयोग को एक पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
- बताया जा रहा है कि नलिनी को हत्याकांड में मिले होने के चलते उम्रकैद की सज़ा हुई थी.
- नलिनी के वकील पी पुन्गाजेंथी के अनुसार वे जेल में सबसे लम्बे समय तक सज़ा काटे वाली महिला कैदी हैं.
- वकील के अनुसार अगर तमिलनाडु सरकार ने संवैधानिक पहलुओं पर विचार किया होता तो वे जल्द रिहा हो सकती थीं.
- इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीसी पर अपना भरोसा रखते हुए न्याय की गुहार की है.
- आपको बता दें कि अपने पत्र में नलिनी ने महिला आयोग से अपनी रिहाई की अपील की है.
- पत्र के अनुसार नलिनी ने जेल में 25 साल काटे हैं.
- यही नहीं जेल में सबसे जयादा समय तक सज़ा काटने वाली वह पहली महिला हैं.
- नलिनी के अनुसार जेल में उनका एक भी दिन बिना रोये नहीं गुज़रता है.
- साथ ही वे एक साधारण जीवन जीने के लिए आतुर हैं.
- आपको बता दें कि महिला आयोग के हस्ताक्षेप के चलते ही नलिनी की सज़ा फांसी से उम्रकैद में बदली गयी थी.
- जिसके बाद अब नलिनी जल्द रिहा होकर साधारण जीवन जीना चाहती हैं.