Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ऑडियो में हुई केजरीवाल के पूर्व मुख्य सचिव की आवाज की पुष्टि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। भ्रष्टाचार के मामले में फंसे राजेंद्र कुमार के एक ऑडियो क्लिप की जांच में आरोपियों के साथ बातचीत में उनके आवाज की पुष्टि हुई है।  सेंट्रल फोरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेटरी ने इसकी पुष्टि की है।

सीएफएसएल ने उक्त ऑडियो क्लिप में राजेंद्र कुमार के आवाज होने की पुष्टि की है। इस क्पिल में राजेंद्र कुमार अन्य आरोपियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। गौर हो कि राजेंद्र फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं। चंद दिन पहले विशेष कोर्ट ने राजेंद्र कुमार और चार अन्य लोगों को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

क्या है मामलाः

राजेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के जो आरोप हैं वो शीला दीक्षित सरकार के दौरान हुए थे. शीला दीक्षित का कहना है कि सीबीआई के पास सबूत होंगे तभी वो ये कार्रवाई कर रही है. राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होने अपनी कंपनी बनाकर उसे सरकारी ठेके दिलवाए जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ।

गौरतलब है कि सीबीआई ने 50 करोड़ रूपये से अधिक के सरकारी ठेके दिए जाने में एक निजी कंपनी को अनुचित फायदा पहुंचाने के एक मामले में राजेंद्र कुमार और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

कौन हैं राजेन्द्र कुमारः

Related posts

28 अगस्त : इतिहास के पन्नों में आज के दिन क्या है ख़ास

Deepti Chaurasia
7 years ago

तस्वीरें: चायवाले के बाद अब ‘सब्जीवाली’ हुई सोशल मीडिया पर वायरल!

Kumar
8 years ago

सूरत नहीं सीरत से हुआ प्यार, एसिड अटैक सरवाइवर से रचाई शादी!

Namita
7 years ago
Exit mobile version