राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi) को कैग (नियंत्रक और महालेखाकार) के पदभार की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे. राजीव महर्षि शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगे. 62 वर्षीय महर्षि को पद और गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति ने दिलाई.
राजीव महर्षि 3 साल तक रहेंगे पद पर:
- राजीव महर्षि गृह सचिव रह चुके हैं.
- 62 वर्षीय राजीव महर्षि राजस्थान कैडर के 1978 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं.
- गत महीने ही उन्होंने गृह सचिव का दो साल का कार्यकाल पूरा किया.
- इसके पहले शशिकांत शर्मा कैग का पदभार संभाल रहे थे.
- 23 मई 2013 से कार्यभार संभाल रहे शशिकांत शर्मा शुक्रवार को पदमुक्त हो गए.
- राजीव महर्षि 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
- उल्लेखनीय है कि 65 साल की उम्र के बाद इस पद पर कोई नहीं रह सकता है.
- महर्षि की उम्र 62 साल है.
- कैग को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के कामकाज का ऑडिट देखना होता है.
- कैग की रिपोर्ट काफी अहम होती है.
- इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकारी विभागों के बारे में कई अहम जानकारी सार्वजनिक की जाती है.
- किसी परियोजना के प्रारूप, आय-व्यय से लेकर समय-सीमा आदि सभी का लेखा-जोखा इस रिपोर्ट में होता है.
- हाल ही में कैग की रिपोर्ट आई थी जिसमें सेना में सैनिकों की संख्या को लेकर काफी बहस हुई थी.