गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर कांग्रेस के 2 विधायकों को गायब करवाने के आरोप लगाये जा रहे थे, जो पूरी तरीके से निराधार निकले.
आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल के अपहरण का लगा आरोप:
कर्नाटक में बहुमत परीक्षण करने से पहले पक्ष– विपक्ष में कई तरह के आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला चला. भाजपा 104 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी तो बन गयी पर बहुमत से 7 सीटें दूर थी. इसको लेकर कांग्रेस और अन्य कईयों ने भाजपा पर कई आरोप लगाये.
इसमें विधायकों की खरीद फरोस्त से लेकर विधायकों को गायब करवाने सरीखे आरोप लगे. विधानसभा में आज जब कांग्रेस के 2 विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल नदारद रहे तो इसके पीछे का कारण भाजपा की तुच्छ राजनीति बताई गयी.
लेकिन नाटकीय तरीके से इन दोनों विधायकों की एंट्री ने भाजपा पर लगे सारे इल्जाम को सीरे से नकार दिए.
https://twitter.com/firstpost/status/997780164120600576
बता दे, कि इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर विधायकों का अपहरण करने का आरोप लगा. इस तरह की खबरे ना केवल विपक्ष से बल्कि कई मीडिया संगठनों की ओर से भी आई.
सोशल मीडिया पर भी राजनाथ सिंह पर आरोप लगे. बहरहाल कांग्रेस विधायकों के विधानसभा पहुँचने के साथ यह सारे आरोप झूठे और निराधार साबित हो गये हैं.
Union Minister Rajnath Singh had kept the two MLAs from Karnataka in confinement. He should apologize to the Nation – B K Hariprasad
Wow!
— Hasiba | حسيبة | हसीबा ✋🏽🌈🍉 (@HasibaAmin) May 19, 2018
So the Home Minister of India @rajnathsingh has become Kidnapper……
🧟♂️ Shame ….. https://t.co/0fFisXuPIo— Indrani Mishra (@IndraniCM) May 19, 2018