केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के पेरिस डील से किनारा करने पर अपना बयान दिया है. जिसके तहत उन्होंने इस डील से किनारा करने को एक बड़ी चौंका देने वाली खबर बताया है. साथ ही यूएस से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की बात कही है.
सुषमा स्वराज ने भी ट्रम्प के कथन को नकारा :
- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पेरिस डील का मुद्दा उठाया.
- इस दौरान उन्होंने अमेरिका के इस निर्णय को अमेरिकी युवाओं के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया है.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने इसे एक चौंका देने वाली खबर बताते हुए इसपर पुनर्विचार करने को कहा है.
- इस दौरान उन्होंने ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों का भी खंडन किया है.
- बता दें कि राजनाथ सिंह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की क्षमता निर्माण के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
- जहाँ उन्होंने दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
- साथ ही इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला.
- आपको बता दें कि बीते दिन सुषमा स्वराज द्वारा भी एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी थी.
- जिसके तहत मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर भी जवाब दिया था.
- बता दें कि उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारत के संबंध पहले जैसे ही प्रगाड़ हैं.
- साथ ही उन्होंने ट्रम्प के अरबों रूपये लेने वाली बात का भी खंडन किया.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत का पेरिस डील से जुड़ने का मूल कारण पर्यावरण के प्रति देश की प्रतिबद्धता है.
- बता दें कि बीते दिन सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी.
- इस प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया जगत के कई दिग्गज शामिल हुए थे जिन्होंने सुषमा से सवाल किये थे.
- जिसका सुषमा द्वारा बखूबी जवाब भी दिया गया था और पत्रकारों को संतुष्ट करने की कोशिश की गयी.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग, दो किसानों की मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें