केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दाऊद को जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा और उसे हर हाल में भारत लाया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दाऊद को भारतीय एजेंसियां ही पकड़ लेंगी।
पाकिस्तान से सहयोग के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लगातार पाकिस्तान पर दवाब बनाए हुए हैं और दाऊद से जुड़े सारे सबूत हमनें पाकिस्तान से साझा किये हैं। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है कि वो पाकिस्तान पर लगातार दवाब बनाए रखे और दाऊद मामले में कोई नरमी ना बरते।
आईएसआईएस के जारी वीडियो में भारत को दी गई धमकी के संबंध ने उन्होंने कहा कि देश को चिंता करने की जरुरत नहीं है। ISIS को करारा जवाब दिया जायेगा। हमें ISIS से कोई खतरा नहीं है और भारत का हर मुसलमान इस संगठन के खिलाफ है। देश का मुस्लिम समुदाय हमारे साथ है।
राजनाथ सिंह ने देश की आतंरिक सुरक्षा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमनें देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद पर काबू पाया है और हालात पहले की तुलना में काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट एजेंसियां और सरकारी एजेंसियों ने भी माना है कि देश में माहौल पहले की तुंलना में ज्यादा शांतिपूर्ण है।