POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है । सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान अब तक 53 बार युद्धविराम ‘सीजफायर’ का उल्लंघन कर चुका है। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा, तंगधार, अखनूर और मेंढर में पाकिस्तान ने अब तक सबसे ज्यादा गोलाबारी की है जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी उनका मुहंतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे । सेना के जवानों पर भरोसा रखिए। ”
आज देश दिवाली मन रहा है क्यों कि हमारे जवान सीमा पर देश के रक्षा कर रहे हैं:गृहमंत्री
- सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान बदला लेने के लिए अब तक 53 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है।
- जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा, तंगधार, अखनूर और मेंढर में पाकिस्तान ने अब तक सबसे ज्यादा गोलाबारी की है।
- जम्मू -कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें :कश्मीर का एक और स्कूल हुआ आग के हवाले !
- उन्होंने कहा “मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना और जवान पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं।”
- राजनाथ ने कहा कि “भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे। सेना के जवानों पर भरोसा रखिए ।”
- उन्होंने ये भी कहा कि “आज देश दिवाली मना रहा है क्योंकि हमारे जवान सीमा पर देश के रक्षा कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें :पाक गोलाबारी का शिकार हुए शख्स के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा !