उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. इस हमले को लेकर गृह मंत्री के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हो रही है. रक्षा मंत्री श्रीनगर और उरी दौरे के बाद सोमवार को पीएम मोदी को इस हमले की रिपोर्ट सौंपेंगे. राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी से मिलेंगे. बैठक में देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी के चीफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं.
रविवार को हुए हमले में 17 जवान हुए शहीद:
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकी में 17 जवान शहीद हो गए. जबकि सेना ने हमला करने वाले 4 आतंकियों को मार गिराया.
- हमला रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ था.
- एनकाउंटर के दौरान सेना के 17 जवान शहीद हो गए है जबकि कई जवान घायल हुए.
- सेना के जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.
- सुबह करीब 4-5 बजे से ही गोलीबारी के साथ-साथ धमाकों की आवाज भी सुनी जा रही थी.
- सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी सेना के मुख्यालय में घुसे जिसके बाद उन्होंने लगातार फायरिंग की.
- सुबह-तड़के ही अतंकियों ने पहले लगातार फायरिंग करते हुए संत्री पोस्ट को अपना निशाना बनाया.
- इसके बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरे रखा.
- इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये स्पेशल फोर्स के जवान भी उरी हेडक्वार्टर पहुंच गए थे.
डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने रविवार को कहा कि ये हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है. इस संगठन के 12 आतंकी अब भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत हैं.