जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया है. पाक की और से हुई फायरिंग में दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए है.
शहीद हुआ जवान-
- पाक की और से किये गए सीजफायर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
- शहीद जवान का नाम मुदस्सर अहमद है।
- वह जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के निवासी हैं।
- पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में अपना जीवन गंवा दिया।
दो स्थानीय नागरिक घायल-
- पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया।
- पाक द्वारा किया सीजफायर में दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए है।
- घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- बता दें कि इस दौरान एक मासूम बच्ची की मौत भी हो गई।
दोनों और से फायरिंग जारी-
#WATCH Ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri's Manjakote sector (Jammu & Kashmir) pic.twitter.com/nBeko8KCeZ
— ANI (@ANI) July 17, 2017
वीडियो साभार: ANI
- राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में पाक की और से सीजफायर हो रही है.
- भारतीय सेना भी पाक की ओर से लगातार हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
- बता दें कि शनिवार को मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गये थे।
यह भी पढ़ें: राजौरी में शहीद लांस नायक को सेना ने दी श्रद्धांजलि!
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : राजौरी में घुसपैठ के प्रयास नाकाम, एक आतंकवादी ढेर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें