नोट बंदी और आयकर संशोधन बिल के विरोध में विपक्ष ने राज्य सभा में जम कर हंगामा काटा जिससे सदन की कार्रवाई पूरी तरह से बाधित रही । यही नही राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की मांग को लेकर भी विपक्ष अड़ा हुआ है। सदन में विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किये जाने पर राज्यसभा की कारवाई पहले तो दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हुई लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने से कारवाई को बुधवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा ।
राज्य सभा के वेल में पहुंचकर विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा
- नोटबंदी के साथ अब आयकर संशोधन बिल के मुद्दे के लेकर भी विपक्ष ने आज राज्य सभा में हंगामा किया ।
- इस हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्रवाई पहले तो दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हुई ।
- लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने के चलते कार्रवाई को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा ।
- बता दें कि नोटबंदी के साथ अब आयकर संशोधन बिल का भी विपक्ष विरोध कर रहा है ।
- इसके साथ ही विपक्ष लगातार पीएम मोदी की राज्य सभा में मौजूदगी की मांग पर अड़ा हुआ है ।
- इसके अलावा विपक्ष ने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आज़ाद के कक्ष में बैठक भी की ।
- इस बैठक में विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति भी तय की।
ये भी पढ़ें :गुजरात HC का ऐतिहासिक फैसला ,लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की दे दी इजाजत