नोटबंदी के मद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामें में राज्यसभा का एक और दिन बिना किसी बहस के ही स्थगित कर दिया गया। उप सभापति ने दो बार पक्ष और विपक्ष को हंगामा बंद करने का मौका दिया। लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण आखिकार राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
चर्चा नहीं करना चाहता पक्ष और विपक्ष :
- उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि पक्ष-विपक्ष दोनों ही सदन की कार्यवाही में खलल डाल रहे हैं।
- दोनों पक्ष चर्चा नहीं चाहते।
- इसके बाद राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
- इससे पहले राज्यसभा हंगामे के कारण 12 बजे और 2 बजे दो बार स्थगित करनी पड़ी थी।
- विपक्ष नेता शरद यादव ने इस कार्यवाही के दौरान कहा किसान का अनाज सड़ गया है, उसके पास कुछ नहीं बचा है।
- विपक्ष नेता व कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने किरेन रिजिजू के कथित तौर पर हाइड्रो प्रोजेक्ट घोटाले को लेकर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था।
- इस बीच पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाता रहा।
प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं हो सकता :
- विपक्ष नेता गुलाम नबी आजान ने प्रश्नकाल में जैसे ही किसानों का मुद्दा उठाया उन्हें रोक दिया गया।
- सभापति हामिद अंसारी ने उन्हें प्रश्नकाल के बाद मुद्दे पर चर्चा की बात कहीं।
- इस पर कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए उनके आसन के पास पहुंच गए।
- इन सब की वजह से सदन में आज प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं हो सका।
सदन से बाहर निकल बोली माया :
- मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे और फसल बीमा पर चर्चा करनी चाहिए।
- केंद्र सरकार को किसानों के कर्जे माफ़ करने का फैसला लेना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जो पैसा जमा हुआ है, सरकार को उसे गरीबों के खाते में डालना चाहिए।