राज्यसभा चुनाव की गिनती काफी देरी से प्रारंभ हुई। पहला रिजल्ट अरूण जेटली का आया जिसमें उन्हे विजयी घोषित कर दिया लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई थी। वोटो की गणना शुरू होने के बाद सबकी निगाहें यूपी की 10 सीटों पर लगी हुई है। बता दें कि यूपी में भाजपा सरकार के बहुमत में होने के कारण 8 राज्यसभा सीटों पर जीत पक्का माना जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी से नौंवी सीट के लिए जया बच्चन को राज्यसभा में जीत भी पक्की मानी जा रही है। बता दें कि इस चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग होने के बाद 10वीं सीट को लेकर पेंच फंस गया है।

10 राज्यों में 33 सीटों पर हो चुका निर्विरोध निर्वाचन

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में जल्द ही 58 नए सदस्य शपथ लेने वाले हैं। बता दें कि 10 राज्यों की 33 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड की 24 राज्यसभा सीट पर चुनाव और केरल की एक सीट पर उपचुनाव हुए। इस बीच पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक के नतीजे आ चुके हैं। अब सिर्फ यूपी के नतीजों का इंतजार है।

विधानसभा में बहुमत में होने के कारण यूपी में 8 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। वहीं नौंवी सीट से सपा प्रत्याषी जया बच्चन को राज्यसभा भेज रही है। बता दें कि अंतिम सीट पर क्रॉस वोटिंग के चलते पेंच फंस गया है। क्योंकि, बसपा विधायक अनिल सिंह और सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भाजपा उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के पक्ष में वोट किया है।

ये भी पढ़ें: इंकलाबी नारों से ओतप्रोत देश के सच्चे सपूत थे भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव

कई राज्यों के आ चुके हैं नतीजे

पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल की 5 सीटों के सभी नतीजे आ गए हैं। टीएमसी के 4 उम्मीदवार शुभाषिश चक्रवर्ती, अबीर बिश्वा स, शांतनु सेन और नदीमुल हक राज्यसभा चुनाव में विजय प्राप्त की है। बची हुई 1 सीट पर टीएमसी की मदद से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को जीत मिली है।

छत्तीसगढ़- यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर राज्यसभा के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है।
झारखंड- झारखंड की दो सीटों के नतीजे आ चुके हैं। यहां भी भाजपा का दबदबा कायम है। दोनों ही सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया बीजेपी से निर्वाचित हुए हैं।

केरल- केरल में एकमात्र सीट पर उपचुनाव हो रहे थे जिसके नतीजे आ चुके हैं। इस सीट पर एलडीएफ और यूडीएफ के बीच मुकाबला था जिसमें एलडीएफ उम्मीदवार को जीत मिली है।

तेलंगाना- तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे। सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश ने जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस से केपी पलराम प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा है।

कर्नाटक- कर्नाटक में कांगे्रस की 3 सीटों पर जीत हुई है। वहीं 1 सीट पर ही बीजेपी को संतोष करना पड़ा। इन 4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें 4 सीटों में से कांग्रेस ने 3, बीजेपी और जेडीएस ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बीजेपी की ओर से राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस की ओर से एल हनुमानथायह, नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें: किसानों की मांग को लेकर अन्ना हजारे एक बार फिर मैदान में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें