मंगलवार को कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष शांताराम नाइक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा-
- मौजूदा राज्यसभा सदस्य नाइक का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म हो रहा है।
- कांग्रेस ने 21 जुलाई के मतदान के लिए नाइक को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है।
- नाइक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
- इस दौरान नाइक ने कहा कि वो अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाले विधायकों से संपर्क करेंगे।
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने भी एकमात्र राज्यसभा सीट के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
- राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और गोवा फॉरवर्ड तथा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक तेंदुलकर के साथ मौजूद थे।
- संवाददाताओं को तेंदुलकर ने बताया कि हमारे पास विधानसभा में पहले ही बहुमत है।
- उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगियों ने भी ठोस समर्थन जताया है।
- विनय तेंदुलकर ने जीत पर पूरा विश्वास जताया है।
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते बने UPA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!
यह भी पढ़ें: अमरनाथ हमले से आहत कपिल मिश्रा ने की अपनी सुरक्षा हटाने की मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें