देश के दोनों सदनों में बीते दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा था. इस सत्र के दौरान सभी कार्यवाहियों में अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हुई, साथ ही कई अहम विधेयक व मुद्दों को मजूरी भी मिल गयी है. बता दें कि सभापतियों के अनुसार यह एक सफल सत्र माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योकि इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर कार्चायें होकर मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद आज इस सत्र का अंतिम दिन था, जिसके बाद इसे अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
28 बार संपन्न हुई लोकसभा की कार्यवाही :
- गत माह से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण का आज अंतिम दिन था.
- जिसके तहत आज के दिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा इस सत्र की कई अहम बातों पर प्रकाश डाला.
- बता दें कि उनके अनुसार यह सदन का एक सफल सत्र रहा है जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हुई हैं.
- यही नहीं इस दौरान दोनों सदनों में अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कई निर्णय लिए गए हैं.
- आपको बता दें कि सुमित्रा म अहजन के अनुसार लोकसभा में इस सत्र के दौरान 28 बार कार्यवाही हुई है.
- यही नहीं इस सत्र में 24 विधेयक पेश किये गए थे जिनमे से 23 विधेयक मंज़ूर किये गए हैं.
- जिसमे में वस्तु एवं सेवा कर(GST) भी एक है जो अपने आप में एक सफल सत्र का परिचायक है.
- बता दें कि जीएसटी के अलावा सदन में मजदूरी संशोधन विधेयक का भुगतान विधेयक,
- निर्दिष्ट बैंक नोट्स बिल, मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक, शत्रु संपत्ति (संशोधन और मान्यकरण) विधेयक,
- साथ ही मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक और कराधान कानून संशोधन विधेयक को भी मंजूरी दी जा चुकी है.
- इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान करीब आठ घंटे प्रदर्शन में बर्बाद किये गए हैं.
- जिसके बाद अब इसे इस सत्र को एक सफल सत्र के रूप में माना जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#budget session ended
#Enemy Property (Amendment and Validation) Bill
#gst
#GST Bill
#loksabha sine die
#rajyasabha sine die
#second phase
#Specified Bank Notes Bill
#successful proceedings
#The Maternity Benefits Amendment Bill
#The Mental Health Care Bill and Taxation Laws Amendment Bill
#the Payment of Wages Amendment Bill
#अनिश्चित काल
#निर्दिष्ट बैंक नोट्स बिल
#बजट सत्र 2017
#मजदूरी संशोधन विधेयक का भुगतान विधेयक
#मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक
#मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक और कराधान कानून संशोधन विधेयक
#वस्तु एवं सेवा कर(GST)
#शत्रु संपत्ति (संशोधन और मान्यकरण) विधेयक
#स्थगित