देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र के अंतर्गत दूसरा चरण चल रहा है. इस दौरान सरकार व मंत्रलयों द्वारा विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चाएँ चली हैं साथ ही आने वाले समय भी चलेंगी. बता दें कि इस दौरान सरकार द्वारा कई विधेयकों को मंजूरी भी दी जा चुकी है. साथ ही अब वस्तु एवं सेवा कर के विधेयक पर चर्चा चल रही है. परंतु आज की सदन की कार्यवाही के दौरान एक अलग की वाकया देखने को मिला. आज की कार्यवाही के दौरान उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तरप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया गया है. जिस कारण आज सदन में काफी बहस चली.
बसपा सुरीमो मायावती ने बीजेपी पर बेईमानी का लगाया आरोप :
- राज्यसभा की आज की कार्यवाही के दौरान एक मुद्दे पर बहस का दौर चला है.
- बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों का मुद्दा है.
- दरअसल यहाँ की पार्टियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि चुनाव के दौरान EVM मशीन में छेड़छाड़ की गयी है.
- यही नहीं इस मामले पर बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर बईमानी का आरोप भी लगा दिया है.
- उनके अनुसार वे इस मामले को कोर्ट में भी लेकर गए हैं परंतु फिर भी यह मुद्दा संसद में उठाया जाना ज़रूरी बताया गया.
- जबकि इस मामले पर बोलते हुए बीजेपी द्वारा इस आरोप का खंडन किया गया.
- साथ ही कहा गया कि EVM मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
- जिसके बाद अब्बास नकवी द्वारा इस मामले पर सफाई देते हुए कहा गया कि 2004 व 2009 में हुए चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी.
- परंतु तब भी यह चुनाव इन मशीनों द्वारा ही कराये गए थे उस समय किसी ने ये सवाल क्यों नहीं उठाये थे.
- इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा यह साफ़ किया गया है कि इन मशीनों में इस तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
- जिसके बाद सदन में बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल गया था.
- बता दें कि इस दौरान सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
- फिलहाल की कार्यवाही के दौरान वस्तु एवं सेवा कर के बारे में चर्चा चल रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें