देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. सदन में इन दिनों इस सिलसिले में हो रही कार्यवाही के बीच आज राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा एक बार फिर गोवा का मुद्दा उठाया गया. बता दें कि यह मुद्दा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह द्वारा उठाया गया. जिसके बाद सदन में भारी हंगामा होने लगा. इसी बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि सदन से बाहर निकलने के साथ ही बीजेपी नेता रामविलास पासवान ने महा गठबंधन पर अपना एक बयान कहावत के जरिया दिया है.
महा गठबंधन के ना होने का दिया इशारा :
- राज्यसभा में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है.
- जिसके तहत आज सदन में होने वाली कार्यवाही के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा गोवा का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही तो ठप हो ही गयी साथ ही भारी हंगामा भी किया गया.
- आपको बता दें कि इस हंगामे के बीच दिग्विजय सिंह ने गवर्नर कंडक्ट की बात भी कही.
- जिसपर स्पीकर द्वारा सब्सटैंनसिव मोशन की बात कही गयी.
- आपको बता दें कि इसी बीच बीजेपी के नेता एमऐ नकवी द्वारा भी इस मोशन को लाने की बात कही गयी.
- साथ ही कहा गया कि हम बात करने को तैयार हैं अगर प्रदेश में इस मोशन को लाया जाए.
- इसके बाद सदन में भारी हंगामे के बीच कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
- जिसके बाद बीजेपी नेता रामविलास पासवान ने महा गठबंधन पर छुटकी ली.
- साथ ही कहा कि एक कहावत है कि चाहे सौ लंगड़े भी मिल जाए परंतु वे एक पहलवान नहीं बन सकते हैं.
- जिसके बाद उन्होंने साफ़ इशारा कर दिया है कि महा गठबंधन नहीं होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें