यूपी से जीते सभी आधिकारिक प्रत्याशीः
यूपी से समाजवादी पार्टी के सभी 7 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं, वहीं सबको चौंकाते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार कपिल सिब्बल भी जीत गए। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमन सिंह, अमर सिंह, संजय सेठ सुरेंद्र नागर, सुखराम सिंह और विश्वंभर निषाद सभी उम्मीदवार जीत गए। भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकर करने वाली गुजराती व्यवसायी की पत्नी प्रीति महापात्रा के चुनावी मैदान में उतरने के कारण सिब्बल की राह मुश्किल मानी जा रही थी लेकिन सिब्बल चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। इसके साथ ही बसपा के दोनों उम्मीदवार सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ ने भी भारी मतों से जीत हासिल की है, भाजपा प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ला भी राज्यसभा जाने में कामयाब रहें।
राजस्थान में भाजपा ने जीती चारों सीटेः
राजस्थान से राज्यसभा की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। यहां पर केन्द्रीय मंत्री वैकेया नायडू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के साथ ही राजघराने के पूर्व सदस्य हर्षवर्धन सिंह और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सेवानिवृत प्रबंधक राम कुमार वर्मा ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाल कमल मोरारका को हार का सामना करना पड़ा है, मालूम हो कि मोरारका को कांग्रेस ने समर्थन देने का निर्णय किया था।
मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो सीटः
मध्य प्रदेश से दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है यहां पर भाजपा के एम. जे. अकबर और अनिल माधव दवे राज्यसभा जाएगें। भाजपा के दो उम्मीदवारों के साथ ही राज्य में कांग्रेस के विवेक तनखा ने भी चुनाव जीता है।
झारखंड में चला भाजपा का जादूः
झारखंड से भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जीत हासिल की है। उनके साथ भाजपा के महेश पोद्दार जीते भी जीते हैं उन्हें 29 वोट मिले। वहीं जेएमएम के बसंत सोरेन को हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा के समर्थन से जीते सुभाष चंद्राः
हरियाणा में दोनों सीटों के नतीजे आ गए हैं, भाजपा उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने यहां जीत हासिल की। वहीं इसके साथ ही भाजपा के समर्थनसे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकर करने वाले सुभाष चंद्रा ने जीत हासिल की।
उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी जीतः
उत्तराखंड में राज्यसभा की एकमात्र सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को धूल चटा दी।
कर्नाटक का फैसला भाजपा के पक्ष मेः
कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद निर्मला सीतारमण ने जीत दर्ज की है।