हरियाणा के मानेसर में 17वां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के तौर पर आये थे.यह कार्यक्रम एनएसजी मुख्यालय में आयोजित किया गया था.
पैरा मिलिट्री के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया हिस्सा
- 17वां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में कई विदेशी जांच एजेंसियों द्वारा
- हिस्सा लिया गया था.साथ.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
- केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर थे.
- इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये जारी क्राइम पर
- चिंता जताई.साथ ही इसका जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.
- आतंकी संगठन आम आदमी को सोशल मीडिया के ज़रिये शिकार बना रहे हैं.
केंद्र सरकार की सोशल मीडिया पर नजर
- केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बोला सरकार
- सोशल मीडिया पर ज़ारी आतंकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये है.
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा नोट बंदी के फायदों को भी गिनवाया गया.
- नोटबंदी ने आतंकवाद का सफाया करने में मदद की है.
- केन्द्रीय मंत्री ने नोट बंदी के लम्बे असर के बारे में बात की.
- उन्होंने बोला सरकार ऐसी तकनीक तैयार क्र रही है.
- जिससे सोशल मीडिया पर जारी गुनाह का स्तर कम होगा.
- इस दिशा में कई प्राइवेट कम्पनियां काम कर रहीं हैं.
- जल्द इसपर काबू पाया जा सकेगा और गुनहगारों पर अंकुश लगेगा.