शुक्रवार को रिटायर हो रहे सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर अनिल सिन्हा की जगह राकेश अस्थाना ले सकते हैं. राकेश अस्थाना एडिशनल डायरेक्टर के पद पर सीबीआई मुख्यालय में तैनात हैं. डायरेक्टर अनिल सिन्हा के बाद राकेश अस्थाना सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. हालाँकि अनिल सिन्हा के बाद रिक्त हो रहे पद के लिए अधिकारिक रूप से किसी भी नाम की घोषणा नही हुई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, राकेश अस्थाना को डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया जा सकता है.
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं राकेश अस्थाना:
- राकेश अस्थाना आधे दर्जन से अधिक मामलों के लिए गठित SIT में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं.
- अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
- डायरेक्टर के बाद वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण इनके नाम पर सहमति बन सकती है.
- हालाँकि शुक्रवार को रिटायर हो रहे अनिल सिन्हा के बाद सीबीआई की अगुआई फ़िलहाल अस्थाना करेंगे.
- रूपक दत्ता को सीबीआई से निकालकर गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी बना दिया गया.
- जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि रूपक दत्ता सरकार की पहली पसंद नही थे.
- ऐसे में अब वरिष्ठ अधिकारी के रूप में राकेश अस्थाना ही सीबीआई में रह गए हैं.
- डायरेक्टर के पद के लिए अभी नियुक्ति नही शुरू हुई है.
- ऐसे में राकेश अस्थाना सरकार की पहली पसंद हो सकते हैं.