दिनभर के घटनाक्रम के बाद अब शाम को रामगोपाल यादव का बड़ा बयान आया है. रामगोपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है और कहा है कि ये सब गलत है. इसके साथ ही उन्होंने अमर सिंह और शिवपाल यादव पर सीधे निशाना साधा.
जनता सबक सिखाएगी:
रामगोपाल ने शिवपाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है. शिवपाल को लेकर राम गोपाल काफी आक्रामक दिखे.
- रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह और शिवपाल ने साजिश रची है.
- उन्होंने कहा कि शिवपाल और अमर सिंह को उनकी हैसियत का अंदाजा नही है.
- वो अगर जनता के बीच जाकर मेरे खिलाफ बोलकर बच जाएँ तब मालूम होगा.
- मेरे खिलाफ कुछ बोलकर जनता के बीच से सुरक्षित वापस नही आ सकते हैं अमर सिंह और शिवपाल.
- उन्होंने कहा कि अखिलेश ईमानदार है.
- वो इस लड़ाई में अखिलेश के साथ है.
और भी पढ़ें: समाजवादी परिवार में सत्ता का बंटवारा दीपावली के बाद!
शिवपाल ने लगाये थे आरोप:
इसके पहले शिवपाल ने रामगोपाल पर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि रामगोपाल पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. शिवपाल ने ये भी कहा कि नेताजी के खिलाफ साजिश करने वालों को बख्शा नही जायेगा. शिवपाल यादव आज उग्र थे. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला था. उन्होंने अपने काम भी गिनाये थे. जब अखिलेश बोल रहे थे उस वक्त उन्होंने माइक भी छीन लिया था.