देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने अपने सात दशक लंबे करियर से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वो भ्रष्ट नेताओं से लड़ते रहेंगे.
सात दशक लंबे करियर से लिया संन्यास-
- देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने अपने सात दशक लंबे करियर से संन्यास लेने की घोषणा की.
- 94 वर्षीया राम जेठमलानी देश के महंगे वकीलों में से एक है.
- राम जेठमलानी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सम्मान में रखे गए बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.
- उन्होंने कहा कि अब वो भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ लड़ेंगे.
- आगे राम जेठमलानी ने कहा, ज़िन्दगी रहने तक मैं अपनी भूमिका निभाता रहूंगा.
महंगे वकीलों में से एक हैं जेठमलानी-
- जेठमलानी के लड़े गए केसों की फेरिस्त काफी लंबी है.
- जिनमें 2011 में राजीव गांधी के हत्यारे, इंदिरा गांधी के हत्यारे, हाजी मस्तान का हवाला घोटाला है.
- साथ ही जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा का केस, अमित शाह, कनिमोझी, वाईएस जगमोहन रेड्डी, येदियुरप्पा, आसाराम की जमानत, रामदेव तथा शिवसेना का केस लड़ चुके हैं.
- यही नहीं राम जेठमलानी संसद हमले में फांसी की सजा पा चुके अफजल गुरु के वकील भी रह चुके हैं.
- इनकीे एक बार की फीस 25 से 30 लाख रुपये है.
- मतलब एक बार कोर्ट में खड़े होने पर वह 25 लाख रुपये लेते है.
यह भी पढ़ें: यदि केजरीवाल मुझे फीस नहीं दे सकते, तो मैं उन्हें अपना गरीब क्लाइंट मान लूंगा-जेठमालानी
यह भी पढ़ें: केस और फीस दोनों के लिए जाने जाते हैं, भारत के ये 10 मशहूर वकील