राष्ट्रपति सपथ समारोह से पहले नव निर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के स्टडी रूम में यह मुलाकात हुई. इस दौरान कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट की.
राम नाथ कोविंद ने किया बापू को नमन-
- राष्ट्रपति भवन जाने से पहले राम नाथ कोविंद राजघाट पहुंचे।
- यहाँ पहुंचे कर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
- काले रंग का सफारी सूट पहने कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी थीं।
- उन्होंने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की।
- कोविंद को गांधीजी का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
- बता दें कि भारत के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर कोविंद को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोपहर 12.30 बजे शपथ दिलाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री-
- भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
- जिसके बाद राम नाथ कोविंद आज दोपहर 12:15 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
- बता दें कि ये शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली संसद के सेन्ट्रल हाल में आयोजित किया गया है.
- जिसमें देश के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
- इसके साथ ही सांसदों ,केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य वीआईपी लोगों को भी इस कार्यक्रम में आयोजित किया आया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें