एनडीए सरकार द्वारा बनाये गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया. रामनाथ कोविंद ने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिया. रामनाथ कोविंद का बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
राज्यपाल पद रामनाथ कोविंद का इस्तीफा-
- एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया.
- उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा.
- रामनाथ कोविंद के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.
- बता दें कि सोमवार को एनडीए ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाया था.
- बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होना है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिला अतिरिक्त प्रभार-
- राष्ट्रपति ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
- अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को रामनाथ कोविंद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: BJP को खुला रास्ता देने के मूड में नहीं कांग्रेस!
यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद होंगे NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!