केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को बीते दिन सांस लेने में दिक्कत होने के चलते देर शाम एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गया था. जिसके बाद चिकित्सकों की पूरी टीम द्वारा उनपर नज़र रखी जा रही है. जिसके बाद अब उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.
चिकित्सकों द्वारा दी गयी जानकारी :
- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
- यह जानकारी उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने आज दी है.
- बता दें पासवान को पारस एचएमआरआई अस्पताल में बीते दिन भर्ती कराया गया है.
- अस्पताल की हृदयरोगविज्ञान इकाई के प्रमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार के अनुसार पासवान का स्वास्थ्य अब स्थिर है.
- आपको बता दें कि कुमार चिकित्सकों के उस दल में शामिल हैं,
- जो 70 वर्षीय मंत्री के स्वास्थ्य पर नजदीक से नजर रख रहा है.
- मंत्री का उपचार कर रहे दल के एक अन्य सदस्य एवं एम्स पटना के डॉक्टर संजीव कुमार ने भी इसपर अपना बयान दिया.
- जिसके तहत पासवान का स्वास्थ्य अब बेहतर बताया जा रहा है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा है.
- गौरतलब है कि पासवान का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल में एकत्र हो रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें