पिछले साल 9 फरवरी 2016 को देश में एक नई बहस उस वक्त छिड़ गई थी, जब जेएनयू कैंपस में अफजल गुरु के समर्थन में देश विरोधी नारे लगे थे। इसके ठीक एक साल बाद कुछ ऐसा ही नजारा 22 फरवरी 2017 को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में देखने को मिला। यहां 21 फरवरी से एक साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बुलाए गये जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और उपाध्यक्ष शैला रशीद का जब एबीवीपी ने विरोध किया गया तो आइसा और बाकी लेफ्ट इकाईयों ने डीयू में ही देशद्रोही नारे लगा दिए।
क्या है पूरा मामला:
- रामजस कॉलेज में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया गया था।
- 22 फरवरी को जब उमर और शैला रशीद को बुलाने का फैसला रद्द कर दिया गया तो कुछ छात्र और शिक्षकों ने मिलकर रामजस कॉलेज में इसका विरोध किया।
- साथ ही परिसर के भीतर देश विरोधी नारे लगाने लगे।
- ऐसा करने के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर छात्रों के साथ मारपीट की।
- डीयू में भड़की हिंसा में न सिर्फ छात्र-छात्राएं घायल हुए बल्कि इसमें 8 पुलिस अफसर भी घायल हो गए।
- इस मामले में पुलिस ने मारपीट में शामिल छात्रों के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में दर्ज हुआ केस।
रण युद्ध में बदल गया साहित्य कार्यक्रम:
- रामजस कॉलेज में हुए इस हंगामे के एक दिन बाद कैंपस में एक शिक्षक के ऊपर कुर्सी फेंकी गई।
- साथ ही इस वाकये के बाद सभी कक्षाओं को सस्पेंड कर दिया गया है।
- परिसर में भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी की इस छात्र ईकाई एबीवीपी पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह जबरन कॉलेज के अंदर घुसे।
- आरोप ये भी लगाया कि छात्रों के साथ न सिर्फ गुंडागर्दी की गई बल्कि बिजली बंद करके सभागार को ताला भी लगा दिया गया।
- हालांकि एबीवीपी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
नहीं बर्दाश्त की जाएगी ऐसी घटना:
- डीयू में में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने चेतावनी देते हुए कहा ‘यह देश की राजधानी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’।
- साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस को जांच के निर्देश देते हुए पता करने को कहा है क्या दौरान पुलिसकर्मियों ने जरूरत से ज्यादा बल का इस्तेमाल किया।
सामने आ रहे हैं कई वीडियो:
- डीयू में मारपीट से संबंधित कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं।
- वीडियो में पुलिसकर्मी इस भीड़ को काबू करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है।
- छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस तरह घेर लिया था कि वह पुलिस स्टेशन तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे।
- आपको बता दें इस कार्यक्रम में उमर खालिद शामिल नहीं हुआ था।
- ज्ञात हो कि जेएनयू छात्र उमर खालिद जिनके खिलाफ पिछले साल देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था।
शैला रशीद ने दिया बयान:
- इस मामले को लेकर जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शैला रशीद ने कहा कि ‘हम पर हमला हुआ लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
- आगे शैला ने कहा कि हमले के कारण कई छात्र घायल हो गये, जिससे छात्रों के सिर से खून निकल रहा था।
- डीयू में एबीवीपी के लोगों ने हम पर पत्थर मारे, लड़कियों के बाल खींचे गये।
उमर को नहीं बुलाना चाह रहे थें:
- एबीवीपी के नेता अभिषेक वर्मा के अनुसार डीयू में किसी तरह की हिंसा नहीं हुई थी।
- अभिषेक ने कहा कि एबीवीपी हमेशा चर्चा को बढ़ावा देता है, लेकिन सदाचार बनाए रखना जरूरी हैं।
- आगे कहा कि कॉलेज के छात्र और शिक्षक उमर खालिद को नहीं बुलाना चाह रहे थें।
- आपको बता दें कि ये वीडियो आरएसएस के छात्र संगठन एवीबीपी के नेता साकेत बहुगुणा ने कल रात जारी किया।
- इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।
Anti-national slogans being raised in ramjas college, DU…!!! pic.twitter.com/cP0tEBKHEn
— Gentle Giant (@IdiotwithBrain) February 23, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ABVP
#AISA
#Assault occurred on the premises
#Delhi University
#Engaged in anti-state college slogan
#Former vice president of the JNU students union Shaila Rashid
#jnu student umar khalid
#left wing
#Literature Program
#now coming du program related video
#police chief warns
#ramjas collage
#Ramjas College took anti-slogan
#will not tolerate such incident
#आइसा
#एबीवीपी
#कहा नहीं बर्दाश्त की जाएगी ऐसी घटना
#कॉलेज में लगा देश विरोधी नारा
#जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शैला रशीद
#जेएनू छात्र उमर खालिद
#डीयू को लेकर सामने आ रहे हैं वीडियो
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#परिसर में हुई मारपीट
#पुलिस प्रमुख ने दी चेतावनी
#भारत
#रामजस कॉलेज
#रामजस कॉलेज में लगा देश विरोधी नारा
#लेफ्ट इकाई
#साहित्य कार्यक्रम