राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद (ramnath kovind )मुंबई में हैं. वहां विधायकों एवं सांसदों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास अठावले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. रामनाथ कोविंद मुंबई के दौरे पर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं. उनका मुकाबला यूपीए उम्मीदवार मीरा से है.
रामनाथ कोविंद:
- कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो यूपी में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है.
- इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर में हुई.
- वकालत की उपाधि लेने के बाद कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.
- 1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
- वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र के वकील रहे.
- कोविंद वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.
वहीँ यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार ने लखनऊ के दौरे पर अपने लिए समर्थन माँगा था. उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती से समर्थन माँगा था. दोनों उम्मीदवार समर्थन जुटाने के लिए अपने-अपने समर्थक दलों के साथ दौरे कर रहे हैं.
मीरा कुमार को ‘आप’ का समर्थन-
- राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होना तय है.
- इस चुनाव के दो बड़े दावेदार है- एक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जिनकी दावेदारी मज़बूत बताई जा रही है.
- दूसरे बड़े दावेदार के रूप में यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार मैदान में उतरी है.
- मीरा कुमार देश की पहली लोकसभा की महिला स्पीकर भी रह चुकी हैं.
- अब सूत्रों के अनुसार मीरा कुमार को आम आदमी पार्टी ‘आप’ का समर्थन मिला है.