बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के तहत वोटिंग हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए मतों की गिनती की गयी थी। गिनती के बाद रामनाथ कोविंद(ramnath kovind) को देश का प्रथम नागरिक घोषित किया गया था। NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने UPA उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था।
14वें महामहिम को जब राष्ट्रपति के घर में नहीं घुसने दिया गया था(ramnath kovind):
- देश को रामनाथ कोविंद के रूप में नए महामहिम मिल चुके हैं।
- जिन्होंने UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों से हराया।
- लेकिन एक समय ऐसा भी था,
- जब देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के घर में घुसने नहीं दिया गया था।
पूरा मामला(ramnath kovind):
- रामनाथ कोविंद संयोगों की जीती-जागती मिसाल हैं।
- एक बार भी विधायकी न जीत पाने वाले व्यक्ति ने महामहिम के चुनाव में इतनी बड़ी जीत हासिल की है।
- ऐसा ही एक संयोग उनके साथ और हुआ है,
- तकरीबन तीन हफ्ते पहले रामनाथ कोविंद शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट हाउस में पहुंचे थे।
- लेकिन उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया गया था।
- दरअसल, प्रेसिडेंट रिट्रीट भारत के राष्ट्रपति का गर्मी की छुट्टियों में आराम करने की जगह है।
- यह रिट्रीट हाउस शहर से करीब 14 किमी दूर बना हुआ है।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल गर्मियों में यहाँ जाते हैं, लेकिन इस बार वे दिल्ली में ही थे।
- जिसका कारण था कि, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
- लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में रामनाथ कोविंद रिट्रीट हाउस पहुंचे थे।
- चूँकि, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वहां नहीं थे इसलिए उन्हें अन्दर जाने से रोक दिया गया।
- वहीँ स्वाभाव से सीधे-साधे रामनाथ कोविंद बिना इस बात को किसी से बताये वापस आ गए।
- गौरतलब है कि, रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुने जाने से पहले बिहार के राज्यपाल थे।
रामनाथ कोविंद को मिले 2930 वोट:
- भारत देश के नए महामहिम का चुनाव पूरा हो चुका है।
- 17 जुलाई को मतदान के बाद गुरुवार को मतों की गिनती की गयी थी।
- जिसके तहत NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति घोषित हो चुके हैं।
- चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की थी।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले थे।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 7, 02, 044 है।
मीरा कुमार को मिले 1844 वोट:
- देश के नए राष्ट्रपति के रूप में जनता के प्रतिनिधियों ने NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुन लिया है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले थे।
- वहीँ UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 1844 वोट मिले थे।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 3, 67, 314 है।
25 जुलाई को लेंगे शपथ:
- NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं।
- जिन्होंने मीरा कुमार को 3, 34, 730 वोट के भारी अंतर से हराया।
- इसके साथ ही नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को आयोजित किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
- ज्ञात हो कि, रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति चुने गए हैं।