जम्मू-कश्मीर में एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में काफी इज़ाफा हुआ है. घाटी में आये दिन आतंकियों द्वारा घुसपैठ की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को आतंकियों द्वारा श्रीनगर के रामपुर से घुसपैठ की कोशिश की गयी थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. साथ ही इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया है.
त्राल में मुठभेड़ जारी :
- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज सेना द्वारा एक और घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया.
- बता दें कि यह घुसपैठ श्रीनगर के रामपुर इलाके में हो रही थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है.
- इस दौरान एक मुठभेड़ भी चली जिसमे सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
- बता दें कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों में से चार को सेना ने ढेर कर दिया है.
- इसके अलावा इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और जांच की जा रही है.
- गौरतलब है कि घाटी के त्राल सेक्टर में भी एक आतंकी मुठभेड़ चल रही है.
- जिसके तहत इस दौरान सेना द्वारा आतंकियों को घेर लिया गया है.
- दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है साथ ही अभी तक मुठभेड़ जारी है.
- इसके अलावा सेना द्वारा कोशिश की जा रही है कि धुएं से आतंकियों को बाहर निकला जा सके.
- जिसके लिए वे गैस से भरे हथगोले आदि आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर फेंक रहे हैं.
- आपको बता दें कि आतंकियों द्वारा इस तरह की घुसपैठ का यह पहला मामला नहीं है.
- इससे पहले भी आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब के कई क्षेत्रों से घुसपैठ की जा चुकी है.
- जिसे सेना द्वारा नाकाम किया गया है और आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
- एक तरफ बीजेपी को सरकार बनाये तीन साल हो चुके हैं,
- तो वही दूसरी ओर इस तरह की घुसपैठ होना किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के इरादा हो सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें