भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पांच एक दिवसीय श्रृंखला का चौथा मैच आज शुरू हो चूका है। न्यूजीलैंड ने टास जीत कर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला । बता दें कि पहला और तीसरा वनडे जीत कर भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है ।
प्लेयिंग 11
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (कप्तान), केदार जादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव,धवल कुलकर्णी
जसप्रीत भुमराह कि जगह टीम में धवल कुलकर्णी को स्तान दिया गया है ।
न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गुप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीशम , एंटन देवीच , बीजे वाटलिंग (विकेट कीपर ), एम सेंटनर , टिम साउदी, ट्रेंट बौल्ट, आई सोढ़ी
मैट हेनरी, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची के स्थान पर टीम में बीजे वाटलिंग ,आई सोढ़ी औए एंटन देवीच को जगह दी गई है ।
लाइव अपडेट-
न्यूज़ीलैण्ड पहले बल्लेबाज़ी करने उतरा है
0-4.6ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 42 रन बिना किसी नुकसान के
- मार्टिन गुप्टिल 27 के निजी स्कोर पर।
- टॉम लेथम 12 के निजी स्कोर पर।
5-9.6 ओवर- न्यूज़ीलैण्ड 80रन बिना किसी नुकसान के
- मार्टिन गुप्टिल 8 चौकों कि मदद से 43 के निजी स्कोर पर।
- टॉम लेथम 4 चौकों कि मदद से 30 के निजी स्कोर पर।
10-14.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 94 रन बिना किसी नुकसान के
- मार्टिन गुप्टिल 48 के निजी स्कोर पर।
- टॉम लेथम 37 के निजी स्कोर पर।
15-19.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 112 रन 1 विकेट के नुकसान पर
- 16 वें ओवर कि पहली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
- मार्टिन गुप्टिल 55 के निजी स्कोर पर।
- विलियमसन 08 के निजी स्कोर पर।
20-24.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 132 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
- मार्टिन गुप्टिल 71 के निजी स्कोर पर।
- विलियमसन 15 के निजी स्कोर पर।
25-29.6 ओवर: 2 विकेट खो कर न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 156 रन.
- 25 वें ओवर में पंड्या कि पहली ही गेंद पर गुप्टिल धोनी को कैच पकड़ा के 72 के निजी स्कोर आउट होगये।
- विलियमसन 24 के निजी स्कोर पर।
- रॉस टेलर 9 के निजी स्कोर पर।
30-34.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 181 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
- विलियमसन 39 के निजी स्कोर पर।
- रॉस टेलर 17 के निजी स्कोर पर।
35-39.6: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 195 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
- 35 वें ओवर फेंक रहे अमित मिश्रा ने ओवर कि दूसरी गेंद पर ही विलियमसन को धोनी के हाथों कैच करा दिया ।
- विलियमसन ने 4 चौके कि मदद से 41 रन बना कर आउट हुए ।
- 37 वें ओवर कि आखिरी गेंद में अमित मिश्रा ने जेम्स नीशम कोहली के हाथों कैच करा के उन्हें जल्दी चलता किया ।
- नीशम मात्र 6 रन बना कर आउट हुए ।
40-44.6:न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 217 रन 4 विकेट के नुकसान पर
- रॉस टेलर 31 रन के निजी स्कोर पर ।
- बीजे वाटलिंग 14 रन के निजी स्कोर पर ।
50 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 260 रन 7 विकेट के नुकसान पर
- 44 वें ओवर कि तीसरी गेंद पर धवल ने वाटलिंग को रोहित के हाथों कैच करा के आउट करा दिया ।
- बीजे वाटलिंग 14 रन के निजी सर पर आउट हुए ।
- 45 वें ओवर कि तीसरी गेंद पर अनहोनी को होनी करने वाली स्टाइल में धोनो ने रॉस टेलर को रन आउट किया ।
- उमेश के ओवर में रॉस टेलर धवन /धोनी द्वारा रन आउट हो गए ।
- 47 वें ओनर कि आखरी गेंद पर यादव ने एंटन देवीच को हार्दिक के हाथों कैच करा दिया ।
- अंतिम 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने बहुत धीमे रन बनाये।
- शुरू के 10 ओवर में जहाँ न्यूजीलैंड ने 12 चौके लगाये वहीँ बाकी 40 ओवर में भी न्यूजीलैंड 12 चौके ही लगा पाई।
- मैच में कुल 4-25 ,6-0 लगाये गए
- 50 खेल कर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 261 रन का लक्ष रखा है।