बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। राजद नेता चारा घोटाले के तीन मामलों में पेश हुए। इस दौरान मामले का कोई भी गवाह पेश नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: लालू की किस्मत का फैसला कल, चारा मामले में SC सुनाएगा फैसला!
25 अगस्त को भी पेश होंगे लालू यादव-
- लालू गुरुवार को भी अदालत में पेश हुए थे।
- अदालत ने उनसे 25 अगस्त को भी पेश होने के लिए कहा है।
- वहीं लालू ने पटना में आयोजित अपनी रैली के कारण अदालत से सुनवाई की तारीख 27 अगस्त के बाद देने का आग्रह किया।
- लालू डोरंडा (रांची) कोषागार से 49 करोड़ रुपये, चाइबासा से 33.60 करोड़ रुपये और देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकालने से संबंधित चारा घोटाले के तीन मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।
- लालू चारा घोटाले के एक मामले में पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं
- अक्टूबर 2013 में उन्हें पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।
- लालू यादव इस समय जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें: SC से लालू प्रसाद को झटका, चारा घोटाले में हर केस का अलग-अलग होगा ट्रायल!
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामला : मीसा भारती आज IT विभाग में होंगी पेश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें