राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Rupesh Rawat
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति ने कल शाम धमकी भरे दो कॉल किये थे, जिसमें से एक कॉल के दौरान उसने राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी थी।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स को नई दिल्ली के सागरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और धमकी देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
इस शख्स ने कल शाम करीब छः बजे पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और दिल्ली के पूर्व कमिश्नर बी एस बस्सी का फोन नंबर मांगा।
कंट्रोल रूम से जब उसे फोन नंबर नहीं दिया गया, तो उसने शहर में कई स्थानों पर बम लगे होने की जानकारी दी।
धमकी देने वाले शख्स ने करीब आधे घंटे के बाद फिर से कंट्रोल रूम में फोन किया और इस बार उसने राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दे डाली।
राष्ट्रपति भवन उड़ाने का धमकी मिलते ही पूरा पुलिस महकमा सचेत हो गया और खुफिया विभाग को भी सूचना दी।
जिस नम्बर से फोन आया था उसे ट्रेस करके पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उसने जिस फोन नंबर से कॉल की थी वह फोन नंबर दरियागंज इलाके की एक महिला के नाम पंजीकृत है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया है कि यह शख्स बेरोजगार है और उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था।