दिल्ली-सर्राफा बाजार में सोने के दामों में बीते चार दिनों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. आज सोना 250 रुपए नीचे होकर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इस हफ्ते सोने के दामों में 850 रुपए की गिरावट आई है.घरेलू स्तर पर  सोने की मांग तेज़ी से बढ़ती नजर आ रही है. साथ ही ग्लोबल वर्ल्ड में गिरावट भी देखि जा रही है.14,500 रुपए प्रति किलो दर्ज हुईं.

 

सोने में 4 दिन में 850 रुपए गिरावट

  • पिछले चार दिनों में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है.
  • होली में ही दिवाली जैसा माहौल आ गया है. आम जनता के चेहरों  पर
  • ख़ुशी की लहर साफ़नजर आ रही है.
  • इस महीने सोने और चांदी का भाव सबसे निचले स्तर पर है
  •  सोने के भाव में 250 रुपए की गिरावट आई है.
  • 29,250 और 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर सोने और चांदी के भाव पर रुके.

चांदी के दामों में भी भारी गिरावट

  • चांदी तैयार का भाव 600 रुपए गिर्क्स्र  41,500 रुपए प्रति किलो दर्ज हुआ.
  • सोमवार को चांदी में 300, मंगलवार को 300 और बुधवार को 400 रुपए की गिरावट आई है.
  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 785 रुपए गिरकर 41,155 रुपए प्रति किलो रहा.
  • चांदी का सिक्‍का 2,000 रुपए की गिरावट के साथ खरीद
  • 70,000 और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें