रतलाम से मंदसौर जा रही बस शुक्रवार को नामली के पास बारा पत्थर इलाके में पानी से भरी एक खदान में गिर गयी. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, कई घायल है और कई लोग के लापता होने की भी खबर है.
40 से ज्यादा यात्री थे सवार-
- मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को एक बस अनियंत्रित हो गई.
- यह हादसा रतलाम से करीब 16 किमी दूर नामली इलाके में हुआ.
- खदान के पास अचानक टायर फट गया और बस पलटी खाते हुए खदान के अंदर गिर गई.
- जिसमें काफी मात्रा में पानी भरा हुआ था.
- हादसा शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब हुआ.
- जानकारी के अनुसार बस की स्पीड काफी तेज थी.
- बस में 40 लोग सवार थे. इस घटना में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.
- घायलों के मुताबिक बस ड्राइवर तेजी से बस चला रहा था.
- उसे ऐसा करने के लिए मना भी किया गया लेकिन वह नहीं माना जिसके कारण ये हादसा हो गया.
राहत-बचाव का काम जारी–
- स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया.
- लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी.
- खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोगों वहां पहुंचें.
- बस को जेसीबी की सहायता से निकालने का काम शुरू किया गया.
- इसके अलावा राहत एवं बचाव कार्य के दौरान अब तक कई लोगों के शव को निकाला जा चुका हैं.
- कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.
- वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.